कोलकाता, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता पुलिस ने शहर में एक फ्लाईओवर के ढहने की घटना के संबंध में हैदाबाद स्थित आईवीआरसीएल के खिलाफ अन्य मामलों के साथ ही हत्या के आरोप दर्ज किए हैं और इस मामले में कंपनी के कम से कम 10 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाईओवर शहर के व्यस्त पुस्ता इलाके पर गुरुवार को ढह गया, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद पुलिस ने हादसे के बाद कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देबाशीष बोराल ने कहा, “कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोपों में हत्या की कोशिश और आपराधिक साजिश के अलावा अन्य आरोप शामिल हैं। अब तक कंपनी के क्षेत्रीय व्यापार प्रमुख आर.के. गोपाल नंदूरी सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।”
बोराल ने यह भी कहा कि मामले की जांच के लिए 23 सदस्यीय एक विशेष जांच दल भी गठित किया गया है।
कंपनी के शहर स्थित कार्यालय को सील करने के अलावा कोलकाता पुलिस की एक टीम कंपनी अधिकारियों से पूछताछ करने दिन में हैदराबाद स्थित कंपनी के मुख्यालय पहुंची।
इस बीच, बचाव अभियान में लगे सैन्य दल अपना काम पूरा करने के बाद अपने ठिकानों पर लौट गए हैं।
कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, मृतकों की संख्या 24 है और 80 अन्य लोग घायल हैं।