कोलकाता, 25 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी में भारी बारिश से जलभराव के कारण सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया, जिस कारण लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी।
पूर्वोत्तर कोलकाता के साल्ट लेक, बेलगछिया तथा दक्षिण के वैष्णवघाट एवं बेहाला में जलभराव लोगों की परेशानी का सबब बना।
जलभराव के कारण टैक्सी चालक इन इलाकों में जाने से इनकार करते दिखे।
पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र कहलाने वाले साल्ट लेक के सेक्टर पांच में जलभराव के कारण बसों का परिचालन बाधित हुआ।
ई.एम. बाईपास तथा पार्क सर्कस जैसे मुख्य चौराहों पर जाम के कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी।
जर्जर सड़कें व मेट्रो विस्तार कार्य की वजह से परेशानियों में और इजाफा हो गया। ए.जे.सी. बोस रोड तथा दक्षिण-मध्य कोलकाता में पुलों पर जाम की स्थिति रही।