कोलकाता, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर किन्नर समुदाय के लोगों को तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता दक्षिण की जिला चुनाव अधिकारी स्मिता पांडे ने आईएएनएस को बताया, “दक्षिण कोलकाता का एक मतदान केंद्र किन्नर समुदाय के कुछ सदस्य संभालेंगे।”
अधिकारी ने कहा, “शेष विवरण हम चुनाव से एक दिन पहले देंगे।”
कोलकाता दक्षिण में 30 अप्रैल को मतदान होगा। पश्चिम बंगाल में 758 किन्नर मतदाता हैं और दो किन्नर चुनाव लड़ रहे हैं।