कोलकाता, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शहर के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पर पार्टी के नेता राहुल सिन्हा का ‘एक स्टिंग करने के असफल प्रयास’ में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।
शाह ने कहा कि निर्वाचन आयोग को केवल सिन्हा को ही नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के खिलाफ किए गए नारदा स्टिंग ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों को भी हटा देना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने यहां प्रेस क्लब में कहा, “कोलकाता पुलिस की विशेष शाखा के दो अधिकारियों ने स्टिंग ऑपरेशन करने का प्रयास किया था, लेकिन वे पकड़े गए। एक नाटक रचा गया और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया और हिरासत में ले लिया गया।”
शाह ने कहा, “जब पुलिस आयुक्त इसमें सीधे तौर पर शामिल हैं तो आप निचले स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों कर रहे हैं? मैं निर्वाचन आयोग से मांग करता हूं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए नारदा स्टिंग ऑपरेशन के साथ ही अनाड़ीपन से किए गए इस स्टिंग में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उपहास उड़ाते हुए शाह ने कहा कि यह स्टिंग ऑपरेशन तृणमूल कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाया गया एक निराशाजन कदम है, जिसके कुछ नेता नारदा स्टिंग में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे।
शाह ने कहा, “मैंने कई खोजी पत्रकारों को स्टिंग ऑपरेशन करते सुना है, लेकिन कभी किसी राज्य सरकार को स्टिंग करने के लिए पुलिसकर्मियों को भेजते और हमारे नेता राहुल सिन्हा को फंसाते नहीं देखा।”
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिन्हा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि शहर पुलिस की विशेष शाखा के दो अधिकारियों ने स्टिंग करने की मंशा से उनसे बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी करने में ‘मदद मांगी’ थी और इसके बदले ‘मोटी रकम’ देने का प्रस्ताव दिया था।
सिन्हा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन दोनों को निलंबित कर दिया गया था।
शाह ने तृणमूल अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “ममता जी मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस प्रकार की चालों से आप भाजपा की छवि खराब नहीं कर सकतीं। सोना, सोना है और पीतल, पीतल है। आप (तृणमूल) खुद पकड़े गए हैं, इसलिए आपने हमें फंसाने की कोशिश की, लेकिन अंत में आप फिर से बेनकाब हो गए।”