पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ईद-उल-फितर पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने कोलकाता-छपरा-आसनसोल विशेष गाड़ी एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय के तहत 03135 कोलकाता-छपरा विशेष गाड़ी कोलकाता से 4 जुलाई दिन सोमवार को तथा 03136 छपरा-आसनसोल विशेष गाड़ी छपरा से 5 जुलाई (मंगलवार) को चलाई जाएगी। इसके तहत 03135 कोलकाता-छपरा विशेष गाड़ी कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर बर्धवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा 10 बजे पहुंचेगी।
वहीं 03136 छपरा-आसनसोल विशेष गाड़ी छपरा से 11.15 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन स्टेशनों पर रुकते हुए आसनसोल 21.05 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआर के 2, साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे।