पणजी, 14 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को गोवा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता के एक अस्पताल में डॉक्टर पर हुए हमले के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया।
गोवा एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष वीरेश एचएम ने कहा, “गोवा के रेजिडेंट डॉक्टर सभी जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की तरफ से कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर हुए बर्बतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं।”
गोवा मेडिकल कॉलेज का विरोध प्रदर्शन शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित आपातकालीन सेवाओं में भाग लेते रहेंगे।
वीरेश ने दावा किया कि हमले के बाद “पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य प्राधिकरण और पुलिस द्वारा मामले के समर्थन में पूरी कमी नजर आई।”
उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
कोलकाता के राजकीय एनआरएस अस्पताल में सोमवार की देर रात एक 75 वर्षीय मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा जूनियर डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के बाद मंगलवार सुबह से ही वहां विरोध प्रदर्शन भड़क उठा।
मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाया था। मारपीट में एक प्रशिक्षु परीबाहा मुखर्जी के सिर में गहरी चोट लगी है। उसे कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।