कोलंबो, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
कोलंबो, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर दौरे का अपराजेय अंत करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका को इस दौरे में पहली जीत की दरकार है।
भारत ने श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था, वहीं पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी वह 5-0 से जीत हासिल करने में सफल रही थी।
कोहली ने अक्षर पटेल और लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में जगह दी है, जबकि अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा है।
वहीं, श्रीलंका ने सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, दासुन शनका और इसुरु उदाना को टीम में जगह दी है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।
श्रीलंका : उपुल थंरगा (कप्तान) निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, आशान प्रियजन, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शानका, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा, इसुरु उदाना।