कोलंबो, 22 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने बुधवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है।
श्रीलंका से मिले 257 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने अहमद शहजाद (95) और मोहम्मद हफीज (70) की बदौलत 40.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान ने सधी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों कप्तान अजहर अली (33) और शहजाद ने 11.1 ओवरों में 75 रन जोड़ डाले। लसिथ मलिंगा ने अजहर को स्थानापन्न खिलाड़ी सचित्र सेनानायके के हाथों कैच करा पाकिस्तान का पहला विकेट चटकाया।
शहजाद और हफीज ने हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी कर टीम को ठोस स्थिति में पहुंचा दिया। 90 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाकर शतक की ओर बढ़ते लग रहे थे, लेकिन सुरंगा लकमाल ने कुशल परेरा के हाथों उन्हें कैच करा दिया और शहजाद पांच रन से शतक से चूक गए।
शहजाद 190 के स्कोर पर पवेलियन लौटे तो पाकिस्तान के सामने जीत के लिए ओवर ज्यादा और रन काफी कम रह गए थे।
हफीज ने 88 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 213 के कुल योग पर विकेट के पीछे दिनेश चांडिमल को कैच थमा पवेलियन लौटे। उनका विकेट मिलिंडा सिरिवर्दाना ने लिया।
इसके बाद सरफराज अहमद (नाबाद) ने शोएब मलिक (नाबाद 29) के साथ नाबाद 44 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत दिला दी।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (50) और लाहिरू थिरिमाने (90) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 256 रन बनाए।
श्रीलंका को हालांकि दूसरी ही गेंद पर कुशल परेरा के रूप में पहला झटका लगा। परेरा खाता खोले बगैर मोहम्मद इरफान की गेंद पर इमाद वसीम को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हालांकि दिलशान और थिरिमाने के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। 58 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से करियर का 44वां अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद दिलशान, इमाद वसीम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
थिरिमाने एक छोर संभालकर खेलते रहे, लेकिन दूसरे छोर से समय-समय पर गिरते विकेटों के बीच लंबी साझेदारी नहीं हो सकी। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 12 रन, दिनेश चांडिमल 20 रन और अशान प्रियांजन 18 रन बनाकर जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे।
थिरिमाने भी मात्र 10 रन से अपना शतक चूक गए। यासिर शाह ने 42वें ओवर की पहली गेंद पर 186 के कुल योग पर थिरिमाने को अहमद शहजाद के हाथों कैच आउट करवाया। थिरिमाने ने 126 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।
श्रीलंका ने आखिरी के 10 ओवरों में 75 रन जोड़े।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद इरफान ने तीन, अनवर अली ने दो, राहत अली, यासिर शाह और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट चटकाए।
अब दोनों टीमें 26 जुलाई को हंबनटोटा में श्रृंखला का आखिरी मैच खेलेंगी।