हवाना, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलंबिया सरकार और एफएआरसी ने शांति समझौते से जुड़े मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान के लिए एक तेज तथा प्रभावी प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जताई है, क्योंकि शांति समझौते को जनता ने कुछ चिंताओं के मद्देनजर नकार दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सरकार व एफएआरसी ने एक संयुक्त घोषणापत्र में शुक्रवार को कहा कि 26 सितंबर को किए गए शांति समझौते को लागू करने के प्रति कटिबद्ध हैं और जनमत संग्रह में कोलंबिया की जनता ने समझौते से संबंधित जिन संदेह व चिंताओं को उठाया है, उसका समाधान करेंगे।
जनमत संग्रह में कोलंबिया की जनता से यह पूछा गया था कि वह समझौते से सहमत हैं या नहीं और बेहद चौंकाने वाले परिणाम के तहत असहमत लोगों की संख्या सहमत लोगों की संख्या से अधिक हो गई।
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस को देश में पांच दशक से चल रहे गृहयुद्ध को खत्म करने के प्रयास के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार देने की शुक्रवार को घोषणा की गई।
संयुक्त घोषणापत्र जारी करने के बाद हवाना में दोनों पक्षों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें गारंटर देश क्यूबा, नॉर्वे तथा कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष मिशन ने भी हिस्सा लिया।
कोलंबिया के मुख्य वार्ताकार हंबटरे दे ला काले तथा उनके एफएआरसी के समकक्ष इवान मरक्वेज दोनों ने लोगों की चिंता का समाधान करने के लिए काम करने की इच्छा जताई।