लॉस एंजेलिस, 17 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन रियलिटी स्टार कोर्टनी कर्दशियां ने गर्भावस्था के बाद वजन कम करने की अपनी तमाम कोशिशें दुनिया को दिखाई हैं।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार, कोर्टनी ने तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर वजन तोलने की मशीन पर अपना वजन दिखाया। मशीन पर उनका मौजूदा वजन 120 पौंड दिखाई दिया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह पहला दिन है जब मैंने यह आकड़ा देखा है।”
कोर्टनी (35) ने पिछले साल दिसंबर में बेटे रीगन को जन्म दिया। यह उनकी तीसरी संतान हैं। बेटे के जन्म के बाद से ही वह अपना बढ़ा हुआ वजन घटाने की कोशिशों के बारे में वेबसाइट पर बताती आई हैं।