Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » कोरोना वायरस: देश के 170 जिले बने हॉटस्पॉट, 207 अन्य जिले संभावित श्रेणी में

कोरोना वायरस: देश के 170 जिले बने हॉटस्पॉट, 207 अन्य जिले संभावित श्रेणी में

April 16, 2020 11:42 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on कोरोना वायरस: देश के 170 जिले बने हॉटस्पॉट, 207 अन्य जिले संभावित श्रेणी में A+ / A-

दिल्ली-देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 392 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,933 है. पिछले 24 घंटों में 1118 नए संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें 39 लोगों की जान जा चुकी है.केंद्र ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वे इन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) जिलों में कोरोना की महामारी की रोकथाम करें. हॉटस्पॉट जिलों में कोरोना से लड़ने के लिए विशेष टीमें कार्यरत हैं. टीमें डोर टू डोर सर्वे करने के साथ-साथ लोगों की जांच भी कर रही हैं.

वहीं, कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रेड जोन जिलों की संख्या 123 है.

बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड में एक-एक जिले; कर्नाटक में तीन; पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में चार-चार जिले; गुजरात और मध्यप्रदेश में पांच-पांच जिले; जम्मू कश्मीर और केरल में 6-6 जिले; तेलंगाना में 8 ; दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 9 जिले; महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में 11-11 जिले; तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 22 जिले शामिल हैं.

कोरोना वायरस: देश के 170 जिले बने हॉटस्पॉट, 207 अन्य जिले संभावित श्रेणी में Reviewed by on . दिल्ली-देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 392 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,933 है. पिछले 24 घं दिल्ली-देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 392 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,933 है. पिछले 24 घं Rating: 0
scroll to top