मुंबई- कोरोना के कहर से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर सोमवार को जारी रहा। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र से 1375.27 अंकों यानी 4.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28,440.32 पर बंद हुआ और निफ्टी 379.15 अंकों यानी 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 8,281.10 पर बंद हुआ। कोरोना के गहराते प्रकोप के चलते घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने कहर बरपाया है जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में आगे मंदी की आशंका बनी हुई है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 589.04 अंकों की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 28,290.99 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 29,497.57 रहा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से छह शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। तेजी वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (4.94 फीसदी), नेस्ले इंडिया (4.49 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.50 फीसदी) हिंदुस्तानलीवर (2.19 फीसदी) और टाइटन (0.77 फीसदी) शमिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टेक बजाज फाइनेंस (11.95 फीसदी), एचडीएफसी (10.92 फीसदी), टाटा स्टील (8.36 फीसदी) एचडीएफसी बैंक (7.96 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (7.67 फीसदी) शामिल रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 274.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,385.95 पर खुला और 8,244 तक लुढ़का जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 8,576 रहा।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक 224.88 अंकों यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 10,312.98 पर जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 166.30 अंकों यानी 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 9,330.94 पर रुका।
बीएई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में गिरावट रही जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (7.01 फीसदी), फाइनेंस (6.94 फीसदी), बैंक इंडेक्स (5.85 फीसदी), ऑटो (5.44 फीसदी) और टेलीकॉम (3.89 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, हेल्थकेयर में 1.07 फीसदी जबकि एफएमसीजी के सूचकांक में 0.67 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
बीएसई पर कुल 2669 शेयरों मंे कारोबार हुआ जिनमें से 986 में तेजी रही जबकि 1481 शेयरों मंे गिरावट दर्ज की गई और 202 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।