Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की मुख्य घटनाक्रम

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की मुख्य घटनाक्रम

March 11, 2015 3:00 pm by: Category: भारत Comments Off on कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की मुख्य घटनाक्रम A+ / A-

images (1)नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कोयला आवंटन मामले में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पी.सी.पारेख और अन्य को सम्मन जारी किया है।

इस मामले से जुड़े अब तक के मुख्य घटनाक्रम इस प्रकार हैं।

अक्टूबर 2013 : सीबीआई ने कुमार मंगलम, पारेख और अन्य के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया।

28 अक्टूबर 2014 : सीबीआई ने मामले में समापन रपट पेश की और कहा कि प्राथमिकी में जिस तरह के आरोप संबंधित लोगों पर लगाए गए हैं, वे पुष्ट नहीं होते हैं।

21 अक्टूबर, 2014 : सीबीआई ने इस मामले में फिर समापन रपट पेश की।

16 दिंसबर, 2014 : न्यायालय ने समापन रपर्ट खारिज करते हुए आगे जांच किए जाने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को रिकार्ड करने को कहा, जो कि तब कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

जनवरी, 2015 : मनमोहन सिंह से इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ की।

27 जनवरी, 2015 : सीबीआई ने जांच पर प्रगति रपट पेश की।

19 फरवरी, 2015 : सीबीआई ने अंतिम रपट पेश की।

11 मार्च, 2015 : अदालत ने मनमोहन सिंह, बिड़ला, पारेख, हिंडाल्को कंपनी और इसके अधिकारियों शुभेंदु और डी.भट्ट को आठ अप्रैल को पेश होने का सम्मन जारी किया।

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की मुख्य घटनाक्रम Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कोयला आवंटन मामले में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कोयला आवंटन मामले में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व Rating: 0
scroll to top