सैंटियागो (चिली), 12 जून (आईएएनएस)। चिली ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इक्वाडोर को 2-0 से हरा दिया। चिली के लिए अर्तुरो विडाल और एडवडरे वार्गेस ने दूसरे हाफ में गोल किए।
सैंटियागो (चिली), 12 जून (आईएएनएस)। चिली ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इक्वाडोर को 2-0 से हरा दिया। चिली के लिए अर्तुरो विडाल और एडवडरे वार्गेस ने दूसरे हाफ में गोल किए।
नेशनल स्टेडियम में हुए इस ग्रुप-ए मैच में जुवेंतस के लिए खेलने वाले विडाल ने 67वें मिनट में हासिल पेनाल्टी को गोल में बदला। इसके छह मिनट बाद वार्गेस ने एलेक्सिस सांचेज द्वारा दिए गए पास पर गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
इक्वाडोर ने मैच को लगभग एक घंटे तक बराबरी पर बनाए रखा। इस दौरान हालांकि इक्वाडोर ने गोल करने के बहुत कम मौके बनाए।
दूसरी ओर, चिली ने लगातार हमला जारी रखा। इस दौरान उसे भी गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वह उनमें सफल नहीं हो सका।
इस मैच से पूर्व दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के इस सबसे बड़े और धरती पर आयोजित होने वाले सबसे पुराने फुटबाल आयोजन का उद्घाटन समारोह हुआ।
ग्रुप-ए में चिली और इक्वाडोर के अलावा मेक्सिको और बोलीविया भी शामिल हैं। इन दोनों का सामना शुक्रवार को होना है।