ला सेरेना (चिली), 17 जून (आईएएनएस)। सर्जियो अग्वेरो द्वारा दूसरे हाफ में हेडर के जरिए किए गए एक शानदार गोल की बदौलत अर्जेटीना ने कोप अमेरिका के ग्रुप-बी मैच में उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एस्टाडियो ला पोर्टाडा में मंगलवार को खेले गए इस मैच के 56वें मिनट में अग्वेरो ने यह निर्णायक गोल दागा।
इस जीत के बाद अर्जेटीना के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। टीम को अपना अगला मैच कमजोर समझी जा रही टीम जमैका के खिलाफ खेलना है। ऐसे में अर्जेटीना का अपने ग्रुप से शीर्ष टीम के तौर पर अगले दौर में प्रवेश करना करीब-करीब तय है।
अर्जेटीना और उरुग्वे की टीमें फुटबाल के मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं और यह मैच के दौरान भी दिखा। मैच की शुरुआत में गोल के ज्यादातर मौके अर्जेटीना बनाने में कामयाब रहा। अर्जेटीनी कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी जरूर पूरे मैच के दौरान संघर्ष करते दिखे।
टूर्नामेंट में मंगलवार को ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में पराग्वे ने जमैका को 1-0 से हराया। इस जीत के साथ पराग्वे के दो मैचों में चार अंक हो गए। जमैका इस ग्रुप में सबसे नीचे है और उसे अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप में तीसरे स्थान पर मौजूद उरुग्वे के दो मैचों में एक जीत एक ड्रा के साथ कुल तीन अंक हैं।