साओ पाउलो, 8 जून (आईएएनएस)। फिलिप कुटिन्हो और डिएगो टारडेली द्वारा पहले हाफ में किए गए एक-एक गोल की बदौलत ब्राजील ने कोपा अमेरिका कप से पूर्व एक अभ्यास मैच में मेक्सिको को 2-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मैच का पहला गोल लीवरपूल के मिडफील्डर कुटिन्हो ने फिलिप लुइस से मिले पास पर दागा।
इसके बाद टारडेली ने चेल्सी के अपने साथी खिलाड़ी विलियान के साथ मिलकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
इस मैच में हालांकि दोनों ही टीमों के कुछ बड़े खिलाड़ी जैसे ब्राजील के नेमार और मेक्सिको के जेवियर हर्नान्डेज ने हिस्सा नहीं लिया।
मेक्सिको के कोच मिगुएल हेरेरा ने आंद्रे ग्वारडाडो और कार्लोस वेला को भी इस मैच के लिए आराम देने का फैसला किया।
ब्राजीलियाई टीम अब अपना आखिरी कोपा अमेरिका अभ्यास मैच बुधवार को होंडुरास के खिलाफ पोटरे एलेग्रे में खेलेगी। इसके बाद टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए चिली रवाना हो जाएगी।
ब्राजील कोपा अमेरिका कप में अपना पहला मैच 14 जून को पेरू के खिलाफ खेलेगा।