Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » कोनराड हिल्टन को कार चोरी मामले में सजा

कोनराड हिल्टन को कार चोरी मामले में सजा

लॉस एंजिलस,19 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी होटल व्यवसायी कोनराड हिल्टन के खिलाफ कार चुराने के मामले में आधिकारिक रूप से सजा का एलान कर दिया गया है। इस मामले में उन पर नस्लभेद के आरोप भी लगे थे।

‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोनराड बुधवार को लॉस एंजिल्स काउंटी कोर्ट में थे जहां उन्होंने कार की चारी और अदालत की अवमानना का आरोप स्वीकार कर लिया। उन्हें तीन साल प्रोबेशन की सजा दी गई। उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श जारी रखने को कहा गया है।

हिल्टन ने पिछले वर्ष अभिनेत्री ई.जी डेली की बेटी के खिलाफ निरोधक आदेश को तोड़ा था। हिल्टन ने लड़की के पिता की कार चोरी की और वाहन को उनसे घर के आसपास घुमाया। उनका पुलिस के साथ भी विवाद हुआ।

हिल्टन को अगले तीन वर्षो तक डेली और उनके परिवार से दूर रहने का भी आदेश दिया गया है।

कोनराड ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की थी जो कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई थी।

कोनराड हिल्टन को कार चोरी मामले में सजा Reviewed by on . लॉस एंजिलस,19 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी होटल व्यवसायी कोनराड हिल्टन के खिलाफ कार चुराने के मामले में आधिकारिक रूप से सजा का एलान कर दिया गया है। इस मामले में उन लॉस एंजिलस,19 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी होटल व्यवसायी कोनराड हिल्टन के खिलाफ कार चुराने के मामले में आधिकारिक रूप से सजा का एलान कर दिया गया है। इस मामले में उन Rating:
scroll to top