कोझिकोड (केरल), 21 जून (आईएएनएस)। कोझिकोड हवाईअड्डे पर इस माह की शुरुआत में उपद्रव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने के आरोप में रविवार को केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) के और नौ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कुल 13 अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं।
केरल पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अभी तक भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) के 10 अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं।
10 जून को हुई इस घटना की जांच कर रहे अंचल निरीक्षक बी. संतोष ने आईएएनएस से कहा कि गिरफ्तार किए गए नौ लोगों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले 14 जून को इसी मामले में चार अन्य अधिकारी गिरफ्तार हुए थे।
उल्लेखनीय है कि 10 जून को सीआईएसएफ और एएआई अधिकारियों के बीच शुरू हुए संघर्ष में एएआई के एक अधिकारी ने सीआईएसएफ के अधिकारी की पिस्तौल छीनने की कोशिश की थी, जिसमें पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चल गई थी।
इस हाथापाई में एक 44 वर्षीय सीआईएसएफ जवान ए.एस. यादव को गोली लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
इस घटना के कारण ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी गुस्सा गए और उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए उपद्रव करना शुरू कर दिया।
हवाईअड्डा तकरीबन 10 घंटों तक बंद रहा और दो विमानों को कोच्चि की ओर रवाना करना पड़ा।
कई घंटों की चर्चा के बाद केरल पुलिस ने कोझिकोड हवाईअड्डे की सुरक्षा अपने जिम्मे ले ली और अगली सुबह से हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया।
सीआईएसएफ जवान ए.एस. यादव की हत्या से संबंध के मामले में एएआई के अधिकारियों को उसकी गैरइरादतन हत्या के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।