सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा), 19 अप्रैल (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद उसे हासिल करने में नाकाम रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच पीटर मूर्स ने कप्तान एलिस्टर कुक और टीम के खिलाड़ियों का बचाव किया है।
इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए आठ विकेट की जरूरत थी और टीम दिन के 50 ओवरों से भी ज्यादा का खेल शेष रहते हुए वेस्टइंडीज के 189 रनों पर छह विकेट भी चटकाने में कामयाब रही।
इसके बाद हालांकि दिनेश रामदीन (57) और जेसन होल्डर (103 नाबाद) की साझेदारी ने मैच को ड्रा की ओर मोड़ दिया।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुक इस मैच की दोनों पारियों में केवल 24 रन बनाने में कामयाब रहे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार मूर्स ने हालांकि कुक सहित पूरी टीम का बचाव करते हुए कहा, “मैं इस खेल से जुड़े कई खिलाड़ियों को जानता हूं। कुक उन कुछ लोगों में हैं जो मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं। उन्होंने भले ही यहां कोई रन नहीं बनाया लेकिन वह अच्छी लय में नजर आए और शायद जल्द ही आप उनको रन बनाते देखेंगे।”
कुक की तरह सलामी बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने भी निराश किया।
मूर्स ने ट्रॉट का बचाव करते हुए कहा, “उन्होंने लंबे समय बाद कोई टेस्ट मैच खेला है। वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है। उन्होंने पूर्व में कई अच्छी पारियां खेली हैं और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।”