नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को गुरुवार को फोन किया और आगामी फर्स्ट डोनर्स कान्फ्रेंस को संबोधित करने का न्योता दिया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री कोइराला ने 25 जून, 2015 को काठमांडू में आयोजित होने वाले फर्स्ट डोनर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का न्योता अपने भारतीय समकक्ष को दिया।”
बयान के मुताबिक, कोइराला ने वित्त मंत्री राम चंद्र माहत को मोदी को व्यक्तिगत रूप से न्योता देने के लिए भेजा था।
बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें समय मिला तो वह आएंगे और यह भरोसा दिलाया कि ऐसा न होने पर भारत के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल प्रतिनिधित्व करेगा।”
टेलीफोन पर हुई वार्ता में कोइराला ने 25 अप्रैल को आए भूकंप के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम के बारे में भी मोदी को बताया।
उन्होंने नेपाल में संविधान के मसौदे को लेकर हुई हालिया राजनीतिक गतिविधियों के बारे में भी प्रधानमंत्री को बताया।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने मोदी को बांग्लादेश के सफल दौरे की बधाई दी और उसे मोदी की ‘पड़ोसी पहले की नीति’ की सफलता का एक और उदाहरण बताया।
बयान के मुताबिक, “उन्होंने मोदी को ढाका में किए गए ऐतिहासिक समझौते की बधाई दी और भूटान, बांग्लादेश, भारत और नेपाल के बीच उप-क्षेत्रीय संपर्क को मिल रहे उनके समर्थन का स्वागत किया।”
इधर, मोदी ने कहा कि भारत नेपाल की सरकार की प्राथमिकता के अनुसार वहां पुनर्वास और पुनर्निर्माण के काम में मदद देना जारी रखेगा।