बेंगलुरू/नई दिल्ली, 20 अक्टूबर – केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमन ने सोमवार को बेंगलुरू में कॉफी बोर्ड के ई-सुशासन प्रयासों पर वेबसाइट ‘ई-परमिट’ लांच की। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार कॉफी बोर्ड ने कॉफी उद्योग के भागीदारों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में लघु कॉफी उत्पादकों की समस्याओं, पश्चिम घाटों के लिए प्रदूषण नियंत्रण मानकों, बागान कामगारों के लिए बीमा योजना, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण तथा 12वीं योजना के प्रस्तावों जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
सीतारमन ने ‘कॉफी गाइड बुक’ तथा ‘कॉफी बिजनेस गाइड’ के संशोधित संस्करण भी जारी किए। इस अवसर पर कॉफी के इतिहास को वर्णित करती हुई मूवी ‘द कॉफी कॉनसर’ भी दिखाई गई।
बैठक में कर्नाटक के गृह मंत्री के. जे. जॉर्ज, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के कॉफी उद्योग से जुड़े भागीदारों ने भी भाग लिया।