अलप्पुझा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। नारियल की जटा पर और प्राकृतिक रेशों पर दुनिया का सबसे बड़ा सालाना व्यापार मेला कॉइर केरला-2016 का आयोजन यहां एक फरवरी से होगा। यह जानकारी राजस्व और कॉइर मंत्री अडूर प्रकाश ने शुक्रवार को दी।
छठे कॉइर केरला-2016 मेले में 60 देशों से 150 खरीदारों के पहुंचने की उम्मीद है।
मेले में अफ्रीका और लातिन अमेरिकी देश भी शामिल होंगे। मेले में 125 अंतर्राष्ट्रीय और 130 रष्ट्रीय स्टॉल लगेंगे।
2014-15 में कॉइर के निर्यात से 1,630 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है, जो 2010-11 में 807 करोड़ रुपये थी।