एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि कैमरून के सुदूर उत्तरी इलाके मारूआ से 65 किलोमीटर उत्तर में स्थित मोरा कस्बे में रविवार सुबह आठ बजे के करीब दोनों आत्मघाती विस्फोट किए गए।
अधिकारी के अनुसार, विस्फोट में मारे गए लोगों में दो नागरिक, आत्मघाती विस्फोट करने वाली दोनों युवतियां और दोनों आत्मघाती हमलावरों को कस्बे में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रहा एक पुलिस अधिकारी शामिल है। हमले में 29 अन्य लोग घायल हुए हैं।
बोका हरम नाइजीरिया से लगे कैमरून की पश्चिमी सीमा के जरिए युवा आत्मघाती हमलावरों को लगातार कैमरून के सुदूर उत्तरी इलाके में हमलों के लिए भेजता रहा है और हमलावरों का निशाना अधिकांशत: निर्दोष निहत्थे नागरिक बनते हैं।