Sunday , 6 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कैच छोड़ना भारी पड़ा, सुधारनी होगी फील्डिंग : स्मिथ

कैच छोड़ना भारी पड़ा, सुधारनी होगी फील्डिंग : स्मिथ

पुणे, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार का कारण कुछ मौकों पर छोड़े गए कैच थे।

स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम को अपना क्षेत्ररक्षण और भी मजबूत करने की जरूरत है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में के 30वें मैच में कोलकाता ने पुणे को सात विकेट से हराया।

स्मिथ ने कहा, “बेन स्टोक्स की कमी खली। वह अच्छे खिलाड़ी हैं। टीम के अन्य खिलाड़ियों को उनके खेल में सुधार की जरूरत है। हमने कुछ कैच छोड़े और यह हम पर भारी पड़ा। टीम को अपना क्षेत्ररक्षण और भी मजबूत करने की जरूरत है।”

पुणे ने कप्तान ने कहा, “हमें लगा कि हमारा स्कोर अच्छा है। विकेट धीमीं थी, लेकिन ओंस से हमें मदद मिल रही थी। इसके कुछ समय बाद विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई। कैच छोड़ने जैसी गलतियां पहले भी कई मैचों में हुई हैं और हमें इसमें बदलाव की जरूरत है। आशा है कि हम अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करें।”

कैच छोड़ना भारी पड़ा, सुधारनी होगी फील्डिंग : स्मिथ Reviewed by on . पुणे, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार का कारण कुछ मौकों पर छोड़े गए कैच थ पुणे, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार का कारण कुछ मौकों पर छोड़े गए कैच थ Rating:
scroll to top