नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने यूपी के बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 20 अफसरों की एक टीम बनाई गई है जिसके हेड डीआईजी होंगे। लेकिन बदायूं केस पर मचे हो-हल्ले और सरकार की अफसरों को सख्त हिदायत के बावजूद यूपी में एक के बाद एक गैंगरेप के मामले सामने आते जा रहे हैं और ये सिलसिला पिछले 24 घंटे भी जारी रहा।
बताया जाता है कि ये टीम कल यूपी जाएगी। टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल हैं। यूपी सरकार से सीबीआई की इस टीम को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने को कहा गया है। गौरतलब है कि बदायूं में दो सगी बहनों की गैंगरेप कर हत्या कर दी गई थी और उनकी लाशों को गांव के ही पेड़ से लटका दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो पुलिसवालों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पीड़ित परिवारों की मांग पर मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया।
उधर, यूपी में रेप का सिलसिला बदायूं के बाद हुई सख्ती के बावजूद जारी है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक लड़की की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं बहराइच में भी एक महिला की लाश कल रात गांव के पेड़ से लटकी मिली थी। सीतापुर में बीए की छात्रा को तीन टैक्सी ड्राइवर उठा ले गए और उसक साथ बलात्कार किया तो बहराइच में तो थाने में पति को छुड़ाने आई महिला के साथ दारोगा और पुलिसवालों ने ही गैंगरेप कर दिया।