नई दिल्ली: मुंबई की कैंपा कोला सोसाइटी में नोटिस मिलने के बाद भी घर खाली ना करने वालों को जबरन खाली कराने के लिए कैंपा कोला पहुंची आज बीएमसी की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा है. बीएमसी अधिकारियों को लोगों द्वारा सोसाइटी का गेट न खोलने के कारण वापस लौटना पड़ा.
बीएमसी अधिकारी सोसाइटी के अवैध फ्लैटों में आज बिजली, गैस, पानी कनेक्शन काटने आए थे, लेकिन लोगों द्वारा गेट नहीं खोलने पर बीएमसी अधिकारी अंदर नहीं जा सके.
सोसाइटी में रह रहे लोग अपने सामान को तो शिफ्ट कर चुके हैं लेकिन रह अब भी सोसाइटी में ही रहे हैं.