मैनचेस्टर, 12 मई (आईएएनएस)। मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गॉर्डियोला का मानना है कि अपने आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए उन्हें खिताब जीतने होंगे।
सिटी इस सीजन लीग कप का खिताब जीत चुकी है और एफए कप एवं ईपीएल का खिताब भी जीत सकती है। रविवार को ईपीएल में सिटी का मुकाबला ब्राइटन एंड होव अल्बियन से होगा और अगर वह यह मैच जीत जाती है तो खिताब अपने नाम कर लेगी।
मैच से पहले गॉर्डियोला ने कहा, “हमने चैम्पियंस लीग देखा..जब आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तब सभी टीम, क्लब और कोच की तीखी आलोचना करने में लग जाते हैं। हम जानते हैं कि हम किस दुनिया में रहते हैं, मुझे पता कि मुझ जज किया जाएगा..अगर आपको क्रेडिट चाहिए तो आपको जीत दर्ज करनी ही होगी।”
गॉर्डियोला ने कहा, “हम ब्राइटन जा रहे हैं और मैं सिर्फ जीतने के बारे में सोच रहा हूं। यही आदर्श स्थिति है..इसके बाद, या तो हम जश्न बनाएंगे या फिर लिरवपूल को बधाई देंगे।”