Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल में मानसून जल्द देगा दस्तक (लीड-2)

केरल में मानसून जल्द देगा दस्तक (लीड-2)

तिरुवनंतपुरम, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम मानसून के इंतजार का लम्हा उस वक्त खत्म हुआ जब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार दोपहर जानकारी दी कि यह दस्तक देने के लिए तैयार है।

तिरुवनंतपुरम, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम मानसून के इंतजार का लम्हा उस वक्त खत्म हुआ जब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार दोपहर जानकारी दी कि यह दस्तक देने के लिए तैयार है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, “दक्षिण-पश्चिम मानसून पांच जून को केरल में दस्तक देने के लिए तैयार है, जबकि सामान्य रूप से यह एक जून को आता है।”

इसके मुताबिक, “यह आगे पूरे दक्षिण अरब सागर, मध्य अरब सागर के कुछ हिस्से, पूरे लक्षद्वीप और केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा तथा तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और मध्य तथा पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से की तरफ बढ़ेगा।”

यह मौसम मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्से, कर्नाटक, तमिलनाडु के शेष हिस्से, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, मध्य तथा उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से तथा पूर्वोत्तर राज्यों के दक्षिणी हिस्से में मानसून के लिहाज से अगले 48 घंटों के लिए अनुकूल हैं।

यह घोषणा महज औपचारिकता है, क्योंकि शुक्रवार को केरल के कई हिस्से में भारी बारिश हुई, जिसकी शुरुआत गुरुवार रात को हुई थी।

केरल में मानसून की दस्तक हो गई है, इसकी घोषणा के लिए लक्षद्वीप, केरल और मेंगलोर के 14 मौसम कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों का निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने पाया कि 10 मई से बारिश शुरू हुई है। अगर 60 फीसदी स्टेशन कहते हैं कि लगातार दो दिनों की बारिश में 2.5 मिलीमीटर की बारिश हुई है, तो इसका मतलब है कि मानसून पहुंच गया है।

आईएमडी मानसून की घोषणा के लिए हवा की शक्ति का भी मूल्यांकन करते हैं। बादलों की गतिविधि भी मानसून के संकेत होते हैं।

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक दशक में पूर्वानुमान सच साबित हुए हैं। लेकिन इस वक्त यह गलत साबित हुआ है, इसकी संभावना 30 मई को व्यक्त की गई थी।

अब जब दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक देने को तैयार है यह उत्तर की दिशा में बढ़ेगा और 15 जुलाई तक पूरे भारत में मानसून की बारिश होगी।

केरल में मानसून जल्द देगा दस्तक (लीड-2) Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम मानसून के इंतजार का लम्हा उस वक्त खत्म हुआ जब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार दोपहर जानकारी दी कि यह द तिरुवनंतपुरम, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम मानसून के इंतजार का लम्हा उस वक्त खत्म हुआ जब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार दोपहर जानकारी दी कि यह द Rating:
scroll to top