Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल में भाजपा के बंद से जनजीवन प्रभावित

केरल में भाजपा के बंद से जनजीवन प्रभावित

तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान कर रखा है। भाजपा ने केरल के वित्तमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया है। बंद के कारण राज्य में ज्यादातर सड़कें सुनसान रहीं और दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

भाजपा राज्य के वित्तमंत्री के.एम. मणि के इस्तीफे की मांग कर रही है। मणि पर एक मयखाने के मालिक बीजू रमेश ने आरोप लगाया था कि राज्य में बंद हुए मयखाने दोबारा खोलने के लिए उन्होंने पांच करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस रकम की पहली किश्त के तौर पर उन्हें एक करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसी आरोप के चलते भाजपा उनका इस्तीफा मांग रही है।

140 सीटों वाली केरल विधानसभा में भाजपा को अभी भी खाता खोलना है।

बंद के कारण मंगलवार को हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था न होने के कारण वे वहीं पर फंसे रहे।

दोपहिया वाहनों और कुछ निजी वाहनों के अलावा सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। बाजारों और दुकानों को बंद में सहयोग करने के लिए मजबूर किया गया, अन्यथा उन्हें आयोजकों के क्रोध का सामना करने के लिए कहा गया।

राज्य कांग्रेस के उपाध्यक्ष एम.एम. हसन ने आईएएनएस से कहा कि किसी भी पार्टी को बंद का आयोजन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बिना किसी कारण के आम आदमी को परेशानी होती है।

हसन ने कहा, “केंद्र में जब से मोदी सरकार बनी है तब से भाजपा राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी का स्थान लेने की कोशिश में लगी हुई है। उन्हें लगता है कि मणि के इस्तीफे की मांग को लेकर अगर वे बंद का आह्वान करेंगे तो वे विपक्षी वाम दल से मौका छीन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा।”

राज्य की राजधानी और कोच्चि के आईटी पार्को में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई है, साथ ही कंपनी के वाहनों से दफ्तर आने वाले कर्मचारी काम पर आए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “आज के बंद का आह्वान बहुत ही गलत समय पर किया गया है। इसी माह की 31 तारीख से राज्य में 35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। कई आयोजन स्थलों पर अंतिम वक्त का काम जारी है।”

केरल में भाजपा के बंद से जनजीवन प्रभावित Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान कर रखा है। भाजपा ने केरल के वित्तमंत्री के इस्तीफे तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान कर रखा है। भाजपा ने केरल के वित्तमंत्री के इस्तीफे Rating:
scroll to top