तिरुवनंतपुरम, 5 मई (आईएएनएस)। यहां एक बस अड्डे पर एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है और राज्य पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियां दोनों उससे पूछताछ कर रही हैं। केरल पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार नागरिक ने दावा किया है कि उसके यात्रा संबंधी सभी दस्तावेज खो गए हैं।
पुलिस अधिकारी वी.पी. मोहनलाल ने आईएएनएस से कहा कि व्यक्ति को शनिवार रात यहां एक बस अड्डे से हिरासत में लिया गया। व्यक्ति अपना नाम मालुगे डियाज (32) बता रहा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “डियाज का कहना है कि उसका पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज खो गए हैं। उसने कोलंबो से विमान के जरिए यहां आने का दावा किया है, लेकिन अपनी सभी कोशिशों के बावजूद हम उससे कोई जानकारी नहीं निकलवा सके हैं। उसके साथ भाषा की समस्या है और कभी-कभी लगता है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।”
उन्होंने कहा, “हम उसे जल्द ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेंगे और उसे रिमांड पर लिया जाएगा। इस बीच हमने सभी कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं और श्रीलंकाई अधिकारियों के संपर्क में हैं। उनके जरूरी अनुमति देते ही उसे स्वदेश वापस भेज दिया जाएगा।”
केरल पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से भी मदद मांगी है, जिनके प्रतिनिधियों ने भी यहां उससे पूछताछ की।
श्रीलंका में ईस्टर संडे को हुए आतंकवादी हमले के बाद केरल पुलिस हाई अलर्ट पर है। विशेष रूप से यहां से 40 मिनट से भी कम के वायुमार्ग के कारण कोलंबो से आने-जाने वाली उड़ानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आतंकवादी हमले में कई भारतीयों समेत 253 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।