पलक्काड़, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने कहा कि शनिवार को यहां नक्सलियों ने पुलिस के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
चेन्निथला ने कहा कि गोलीबारी अतपदी के जंगल में हुई। यह नक्सलियों के एक पांच सदस्यीय गिरोह ने पहले गोलीबारी शुरू की।
मंत्री ने संवाददाताओं को बताया, “इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा कारणों से अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता।”
पलक्कड़ जिले के कलेक्टर मारीकुट्टी ने बताया कि इस घटना में केरल पुलिस का कोई अधिकारी घायल नहीं हुआ है।
मारीकुट्टी ने कहा, “अतिरिक्त पुलिस बल भेज दिया गया है और जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।”
पुलिस ने गोलीबारी वाले इलाके से नक्सलियों के पोस्टर और प्रचार सामग्री भी बरामद की है।