तिरुवनंतपुरम, 1 मई (आईएएनएस)। तेज गर्मी झेल रहे केरल के कुछ हिस्से लू की चपेट में आ सकते हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य में मौसम को लेकर यह चेतावनी जारी की है।
आईएमडी ने रविवार को कहा, “केरल में कुछ स्थानों, विशेष रूप से पलक्कड़ और कोझिकोड जिलों में एक और दो मई को लू का असर रहेगा। लोगों को पूर्वान्ह 11 बजे और अपराह्न तीन बजे के बीच बाहर निकलते समय सावधानी बरतने को कहा गया है।”
पलक्कड़ में रविवार को तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस, कोझिकोड में 39.2 डिग्री सेल्सियस, कन्नूर में 37.8 डिग्री सेल्सियस और कोल्लम जिले के पुनालूर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य में पिछले एक सप्ताह में तापमान बढ़ा है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में मौजूदा समय में चल रही लू पिछले पांच वर्षो की सबसे भीषण है।
कोझिकोड में लू की वजह से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई।
केरल में हालांकि पूरे राज्य में गर्मी का कहर नहीं है। उदाहरण के लिए शनिवार को कोटायम और तिरुवनंतपुरम में बारिश हुई।
आईएमडी के मुताबिक, अगले चार दिनों में राज्य के अधिकतर स्थानों में बारिश हो सकती है।