नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के एक मंदिर में लगी आग के बाद सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान वहां रविवार को बचाव कार्य में जुट गए हैं। मंदिर में हुए इस हादसे में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कम से कम छह हेलीकाप्टर, दो विमान और सेना के चिकित्सा दल दुर्घटना स्थल पर तैनात किए गए हैं।
अधिकारी के अनुसार, एक डोर्नियर विमान, दो उन्नत हेलीकाप्टर, चिकित्सा दल के साथ दो चेतक हेलीकाप्टर कोच्चि स्थित गरूड़ नौसैनिक हवाईअड्डे से दुर्घटना स्थल पर भेजे गए हैं।
चार अन्य उपयोगी हेलीकाप्टर तमिलनाडु के वायुसेना अड्डे से भेजे गए हैं, जिनमें एमआई-17 और उन्नत हल्के हेलीकाप्टर शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सा सामग्रियों के साथ नौसेना के तीन जहाज -आईएनएस काबरा, कलपेनी और सुनयना- कोल्लम के लिए रवाना हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा, “कोल्लम में सेना चिकित्सा सहायता प्रदान क र रही है। तिरुवनंतपुरम से दो चिकित्सा दल भेजे गए हैं। मरीजों की भर्ती के लिए सेना के अस्पताल तैयार रखे गए हैं।”
केरल के कोल्लम स्थित मंदिर में अवैध आतिशबाजी से रविवार तड़के भीषण आग लग गई थी, जिसमें करीब सौ लोगों की मौत हो गई और 350 लोग घायल हो गए।