तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (आईएएनएस)। केरल के वित्तमंत्री के. एम. मणि ने बुधवार को व्हिसल ब्लोअर बार मालिक बीजू रमेश पर 10 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया। बीजू रमेश ने बंद पड़े सभी बार खोलने के लिए 1 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया।
तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (आईएएनएस)। केरल के वित्तमंत्री के. एम. मणि ने बुधवार को व्हिसल ब्लोअर बार मालिक बीजू रमेश पर 10 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया। बीजू रमेश ने बंद पड़े सभी बार खोलने के लिए 1 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया।
12 नवंबर 2014 को मणि ने रमेश को एक नोटिस भेजकर संवाददाता सम्मेलन बुलाने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप वापस लेने को कहा था।
राज्य की राजधानी में रमेश के कई बार होटल हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि 418 बंद बार खोलने के लिए मणि को बार मालिक संघ द्वारा 1 करोड़ रुपये दिए गए थे।
आरोप लगाए जाने के बाद मणि विपक्षी वामपंथी दलों के निशाने पर आ गए। विपक्ष ने मांग की कि 1965 से हर चुनाव में विजयी रहने वाले 81 वर्षीय विधायक अपने मंत्री पद से अलग हो जाएं और अदालती कार्यवाही का सामना करें।
मणि के खिलाफ निगरानी विभाग द्वारा एक मामला भी दर्ज किया गया और अभी उसकी जांच चल रही है।
अब सभी आंखें शुक्रवार पर टिकी हैं जब वे अपना 13वां राज्य बजट पेश करेंगे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक वी. सिवानकुट्टी ने कहा, “किसी भी परिस्थिति में हम शुक्रवार को मणि को विधानसभा में कदम रखने की अनुमति नहीं देने जा रहे हैं। विधानसभा में प्रवेश करने के हर रास्ते को हमारे कार्यकर्ता घेर लेंगे। बजट पेश करने का उन्हें कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”