कोच्चि, 4 मई (आईएएनएस)। केरल पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) की परीक्षा में नकल करते पकड़ लिया गया। उसे परीक्षा भवन से बाहर निकाल दिया गया। राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला ने उसे छुट्टी पर चले जाने का निर्देश दिया है।
अधिकारी की पहचान त्रिसूर के पुलिस महानिरीक्षक टी.जे. जोस के रूप में हुई है। अधिकारी ने नकल करने के आरोप को गलत बताया है।
घटना की सूचना मिलने पर चेन्निथला ने पुलिस अधिकारी को अविलंब छुट्टी पर चले जाने का आदेश दिया।
कलामसेरी के सेंट पॉल्स कॉलेज के उपप्राचार्य वी.जे. पीटर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी सूचना परीक्षा आयोजित करने वाले महात्मा गांधी विश्वविद्यालय को दी जाएगी।
जोस ने हालांकि संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वह खुद ही 11.30 बजे परीक्षा भवन से बाहर आ गए। परीक्षा की अवधि 10 बजे सुबह से एक बजे दोपहर तक थी।
उन्होंने कहा, “मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मैं कल (मंगलवार को) आखिरी परीक्षा देने आऊंगा।”
कुछ जानकार सूत्रों के मुताबिक, जोस को पकड़ने वाले परिवीक्षक को उसकी पहचान के बारे में पता नहीं था।
पुलिस महानिदेशक के.एन. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि जोस के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शंकर रेड्डी को घटना की रपट तैयार करने के लिए कहा गया है।