कोल्लम(केरल), 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल में कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार तड़के अवैध रूप से की गई आतिशबाजी से लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। 350 से अधिक घायल बताए गए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आतिशबाजी से निकली एक चिंगारी उस इमारत में जा गिरी, जहां बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए थे। इसके चलते धमाके शुरू हो गए और देखते ही देखते भयावह आग लग गई।
आग कोल्लम जिले के तटीय शहर पारावुर में स्थित मंदिर में रविवार तड़के 3.30 बजे लगी। हादसे के वक्त वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। मंदिर पुत्तिंगल देवी को समर्पित है और रोजाना सुबह आमतौर पर पांच बजे खुलता है।
मंदिर परिसर में चल रहे उत्सव को कवर कर रहे ‘एशियानेट न्यूज टीवी’ के पत्रकार लल्लू एस.पिल्लई ने आईएएनएस को बताया कि यह भयावह घटना होने में बस चंद मिनट लगे। उस वक्त वह पास के एक घर की छत पर मौजूद थे।
पिल्लई ने कहा, “आतिशबाजी खत्म होने में केवल आधा घंटा बाकी रह गया था, उसी दौरान पटाखे से एक चिंगारी निकली और उस इमारत में जा गिरी, जहां भारी संख्या में उच्च क्षमता वाले पटाखे रखे गए थे।”
उन्होंने कहा, “कुछ ही मिनटों में इमारत ढहने लगी और हमने वहां कंपन महसूस की।”
पिल्लई ने कहा, “इसके बाद वहां एकदम से कोहराम मच गया। कंकरीट के टुकड़े पूरी जगह में फैल गए। यहां तक कि 500 से अधिक दूरी पर टैक्सी स्टैंड पर भी कंकरीट के टुकड़े पाए गए।”
वहां से आधे किलोमीटर के दायरे में आने वाले कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के प्रधान अध्यापक थॉमस मैथ्यू ने कहा कि अस्पताल में करीब 100 घायलों का इलाज चल रहा है।
मैथ्यू ने कहा, “घायलों में से 45 को भर्ती किया गया है और अधिकांश के हाथों और पैरों की हड्डियां टूटी हैं। यहां 11 मृत लोगों को लाया गया और अन्य दो की यहां पहुंचने के बाद मौैत हो गई।”
इस हादसे के बाद देश में मातम छा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के लिए रवाना हो गए हैं। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी घटनास्थल का मुआयना करेंगे।
मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 60 किलोमीटर दूर कोल्लम जिले में है।
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘वह इस दुर्भाग्यपूर्ण अग्नीकांड के बाद उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए जल्द केरल पहुंचेंगे।’
उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
चांडी ने माना की मंदिर में आतिशबाजी की अनुमति नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद आतिशबाजी हुई।
उधर, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक बयान में कहा, “इस तरह की दुखद घटनाएं त्योहारों के दौरान कड़े सुरक्षा उपायों की जरूरत बताती हैं।”
चांडी ने आईएएनएस को बताया कि कोल्लम में रविवार को मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक होगी, जिसमें इस मामले की जांच तथा इससे संबद्ध अन्य बातों का फैसला लिया जाएगा।
हादसे को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने रविवार को अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव कोदियारी बालकृष्णन ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित अस्पताल में घायलों की स्थिति का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों को सहायता देने के लिए हर प्रकार का प्रयास करने के लिए कहा है।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया, जो रविवार को पथ्नामथ्त्तिा में पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज करने वाले थे। वह घायलों को देखने अस्पताल पहुंचने वाले हैं।
कांग्रेस ने भी अपनी सभी चुनावी रैलियां स्थगित कर दी हैं।