तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (आईएएनएस)। केरल श्रीलंका और मालदीव के साथ साझेदारी में एक नए पर्यटन क्षेत्र की संभावना की तलाश कर रहा है।
पर्यटन विभाग की ओर जारी बयान के मुताबिक पर्यटन सचिव जी. कमला वर्धाना राव ने चार दिन की आईटीबी बर्लिन दौरे के दौरान श्रीलंका के पर्यटन और खेल मंत्री नवीन दिशानायक से इस संबंध में विचार – विमर्श किया। केरल पर्यटन ने यहां गोल्डन गेट पुरस्कार जीतकर एक अन्य उपलब्धि भी हासिल की।
राव ने कहा, “दक्षिण एशिया में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से तीन पर्यटन स्थलों को शामिल करने वाली ट्रैवल आइटिनेररी निश्चित रूप से कई पर्यटकों को पसंद आयेगी। हमें विशेष रूप से चीन और सुदूर पूर्व से पर्यटकों के आने की संभावना है। यह एक बहुत ही दिलचस्प पैकेज होगा जिसके तहत एक तरफ तो कई भौगोलिक और सांस्कृतिक समानताएं देखने को मिलेंगी, तो दूसरी तरफ पर्यटक हर क्षेत्र में बहुत ही अनूठा अनुभव करेंगे।”
केरल के पर्यटन मंत्री ए. पी. अनिल कुमार भारत सरकार और श्रीलंका सरकार के साथ चर्चा के बाद इस प्रस्ताव पर आगे काम करने के लिए, सैद्धांतिक रूप में, सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना पर चर्चा करने के लिए वे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में श्रीलंका के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
राव ने पर्यटन उद्योग में हितधारकों को शामिल कर, राज्य के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए एक पहल – ‘विजिट केरल ईयर 2015’ के तहत म्यूचुअल टूरिज्म पैकेज के बारे में भी विस्तार पूर्वक बात की।
श्रीलंकाई मंत्री ने उनकी यात्रा के दौरान केरल के प्रतिनिधिमंडल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।