तिरुवनंतपुरम, 7 नवंबर (आईएएनएस)। केरल में निकाय चुनाव के लिए शनिवार को हो रही मतगणना के अब तक के रुझान में वाम विपक्ष आगे है। वहीं, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ कांग्रेस पीछे है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी पैठ बनाई है।
शुरुआती दो घंटों की मतगणना में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) 413 ग्राम पंचायतों में बढ़त बनाए हुए है। यूडीएफ 328 में जबकि भाजपा 33 ग्राम पंचायतों में आगे है।
वहीं, ब्लॉक स्तर पर एलडीएफ 93 और यूडीएफ 56 पर आगे चल रहे हैं, जबकि जिला पंचायत स्तर पर प्रतिद्वंद्वी मोर्चे सात में आगे है।
नगर पालिका के लिए हुए चुनाव की मतगणना के अब तक रुझानों से एलडीएफ 49 और यूडीएफ 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
2010 के चुनावों में यूडीएफ ने 65 फीसदी सीटें जीती थीं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक और पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा, “हमें ऐसे ही रुझान की उम्मीद थी और हमें यह बढ़त इसलिए मिली क्योंकि सिर्फ हमने ही राजनीति में उस सांप्रदायिकता का विरोध किया है, जो भाजपा कर रही है। कांग्रेस इस पर चुप्पी साधे हुए थी और इसे भुनाने की सोच रही थी, लेकिन चीजों ने हमारे पक्ष में काम किया।”
हालांकि, वरिष्ठ यूडीएफ नेता एंटनी राजू ने कहा, “नतीजे आने अभी शुरू ही हुए हैं। आखिर में हमें विजेता निकलेंगे।”
केरल निकाय चुनाव के तहत 86 नगर पालिकाओं और छह नगर निगमों के अलावा 941 गांवों, 152 ब्लॉकों और 14 जिला पंचायतों में 21,871 सीटों पर चुनाव हुआ था।
2010 के निकाय चुनावों में वाम ने नगर निगम पर जीत(पांच में से तीन नगर निगम) हासिल की थी, वहीं नगर पालिका, जिला पंचायत, ब्लॉक पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने जीत हासिल की थी।