तिरुवनन्तपुरम, 5 जनवरी (आईएएनएस)। पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में मारे गए एनएसजी अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ई.के. निरंजन के अंतिम संस्कार के बाद केरल के श्रम विभाग ने उनके सम्मान में उनके गृहनगर में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का नामकरण उनके नाम पर कर दिया।
श्रम मंत्री शिबू बेबी जॉन ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईटीआई एलंबलशेरी गांव को अब लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन मेमोरियल गवर्नमेंट आईटीआई के रूप में जाना जाएगा।
मंत्री ने कहा, “आईटीआई पिछले साल सितंबर में खोला गया था और इसका नाम एलंबलशेरी गवर्नमेंट आईटीआई रखा गया था। लेकिन हमने निरंजन को सम्मान देने के लिए इसका नामकरण उनके नाम पर करने का फैसला किया।”