तिरुवनंतपुरम, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के बैंकों में अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) की कुल जमा राशि इस साल 30 जून तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
‘राज्य स्तरीय बैंकर समिति’ की मंगलवार को जारी रपट में कहा गया है कि कुल जमा राशि 1,17,349 करोड़ रुपये हो गई है, जो 30 जून, 2014 तक जमा राशि 94,097 करोड़ रुपये से करीब 25 फीसदी अधिक है।
केरल के बैंकों में एनआरआई की जमा राशि हर साल बढ़ रही है। 2013 में 30 जून तक यह 75,883 करोड़ रुपये थी।
ताजा रपट के मुताबिक, केरल के 23.63 लाख प्रवासी कामगारों में से 90 फीसदी मध्य पूर्व में काम करते हैं और उनमें भी संयुक्त अरब अमीरात में 38.7 फीसदी और 25.2 फीसदी सऊदी अरब में काम करते हैं।
अनिवासियों की जमा राशि में सर्वाधिक 28,228 करोड़ रुपये स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में और उसके बाद 24,736 करोड़ रुपये फेडरल बैंक में जमा हैं।
रपट के मुताबिक, केरल में बैंक की कुल 6,010 शाखाएं और 7,951 एटीएम काम कर रहे हैं।
केरल में 30 जून, 2015 की स्थिति के मुताबिक बैंकों में कुल जमा राशि 3,28,763 करोड़ रुपये है, जो 30 जून, 2014 को 2,83,928 करोड़ रुपये थी।