केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता ओमन चांडी का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आज यानी मंगलवार 18 जुलाई की सुबह अंतिम सांस ली. पिछले कुछ महीनों से उनका कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के इंदिरा नंगर स्थित चिनमया मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा था.
ओमन चांडी के निधन की जानकारी उनके बेटे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. चांडी साल 2004-2006 और 2011-2016 तक दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे.