कोच्ची, 13 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी टीम केरला ब्लास्टर्स ने लीग के आने वाले तीसरे संस्करण के लिए डिफेंडर प्रतीक चौधरी के साथ करार किया है।
फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
मुंबई के चेंबूर स्थित सेंट सेबास्टियन स्कूल में पढ़ चुके प्रतीक आईएसएल में आने से पहले बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए खेलते रहे हैं। वह इस दौरान रात्रि पाली में कॉल सेंटर में काम भी करते थे।
यह फुटबाल के लिए उनका जुनून ही था जिसके कारण वह तमाम दिक्कतों के बाद भी खेलते रहे। उन्होंने 2011 में आई-लीग में प्रयाग युनाइटेड के खिलाफ एयर इंडिया की टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था।
2012 में सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ होने वाले मैत्री मैच के लिए भारत की संभावित टीम में चुने गए प्रतीक घुटने में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।
रंगदाजीद युनाइटेड एफसी के बाद उन्होंने 2014 में मोहन बागान का दामन थामा। आई-लीग के 2015-16 संस्करण में मुंबई एफसी के लिए उन्होंने 13 मैच खेले।
प्रतीक ने एक बयान में कहा, “केरल ब्लास्टर्स के साथ इंडियन सुपर लीग में पदार्पण करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं टीम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और प्रबंधन द्वारा मुझ पर जताए गए भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।”
क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरने डी सिल्वा ने प्रतीक का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा, “प्रतीक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मुंबई एफसी और मोहन बागान में खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हम केरला ब्लास्टर्स टीम में उनका स्वागत करते हैं और टीम की जर्सी में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।”