भोपाल : केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 22 जून को गोंड साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता एवं बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बालाघाट से गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगें। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्राएँ 4 अन्य स्थान छिंदवाड़ा, दमोह के सिंगरामपुर, सीधी के धौहनी एवं यूपी के कलिंजर फोर्ट से 22 जून को प्रारंभ होकर 26 जून को शहडोल पहुँचेंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल में गौरव यात्रा का समापन करेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह 22 जून को शाम 4 बजे बालाघाट में पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपेड पहुँचेंगे और उत्कृ्ष्ट विद्यालय के मैदान में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मंत्री श्री शाह सायं 5.25 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और पुलिस लाइन के हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।