भोपाल :मंत्रि-परिषद् ने राष्ट्रीय-स्तर पर एक कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल में स्थापित करने के लिये भोपाल जिले के ग्राम नबीबाग में शासकीय सीड मल्टीप्लीकेशन फार्म की 160 एकड़ भूमि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली को लीज पर देने का निर्णय लिया। इससे प्रदेश के किसानों के साथ-साथ अन्य प्रांतों के किसानों को भी उन्नत कृषि यंत्रों के संबंध में नवीन तकनीक एवं कृषि यंत्र उपलब्ध करवाये जा सकेंगे।
मंत्रि-परिषद् ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित प्रतिस्पर्धात्मक निविदा पद्धति के आधार पर दीर्घावधि विद्युत क्रय किये जाने के दिशा-निर्देश जारी किये जाने तक, राज्य में सौर ऊर्जा को छोड़कर अन्य नवीकरणीय स्त्रोतों से दीर्घावधि विद्युत क्रय अनुबंध मध्यप्रदेश विद्युत नियामक द्वारा निर्धारित दर तथा नवीकरणीय क्रय आबंधन की आवश्यकतों की सीमा में किये जाने का निर्णय लिया।