मौसम एक बार फिर तीर्थयात्रियों की परीक्षा ले रहा है। केदारघाटी में मौसम के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। शुक्रवार को वहां बर्फ की हल्की फुहारों के बाद शनिवार को बर्फबारी हुई।
वहां दो फुट तक बर्फ गिरने की खबर है। गंगोत्री और यमुनोत्री के आसपास की पहाड़ियों पर लगातार दूसरे दिन बर्फ पड़ी। बावजूद इसके यात्रा जारी है। हालांकि बदरीनाथ में मौसम साफ रहा।
शनिवार को 25 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे, जबकि रविवार के लिए 35 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में चार धाम समेत राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। केदारनाथ स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी वीके पाठक ने फोन पर बताया, सुबह से ही मौसम खराब था और दोपहर बाद शुरू हुआ बर्फबारी का दौर देर शाम तक जारी था। गुप्तकाशी में तैनात राहत आयुक्त नितिन भदौरिया ने बताया, मौसम को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली और लिमचौली में भी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान प्रतिदिन जत्थे के साथ जा रहे हैं। फिलहाल यात्रा में किसी तरह का कोई अवरोध नहीं है।