नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मशहूर गायक मोहित चौहान आशा करते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल शहर के सुधार की दिशा में काम करेंगे।
मोहित भले मुंबई में अपने काम में व्यस्त हों, लेकिन उन्होंने सात फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए समय निकाल ही लिया। वह आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल की जीत से खुश हैं।
मोहित पहले ही उन कामों की सूची बना चुके हैं, जिन्हें वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल के हाथों होते देखना चाहेंगे।
मोहित इस वक्त 22 फरवरी को रेड लाइव की पेशकश ‘असली रॉकस्टार्स’ में लाइव प्रस्तुति देने के लिए दिल्ली में हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं खुश हूं कि वह जीते। मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह दिल्ली को एक बेहतर जगह बनाएंगे। मैं आशा करता हूं कि वह यमुना को पहले जैसा बनाएंगे।”
उन्होंने कहा, “उनके द्वारा शहर में महिला सुरक्षा से संबंधित कोई काम होता देखना सुखद होगा। आशा करता हूं कि वह शहर को और अधिक सुरक्षित, कानून-व्यवस्था युक्त, साफ-सुथरा, हरा-भरा व आंखों को अच्छा लगने वाला बनाएंगे।”