नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों ने सोमवार को 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा, “गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। आज के दिन मैं यह आशा करती हूं कि हम दिल्लीवासी एक साथ मिलकर राजधानी से हर प्रकार की नकारात्मकता हटाएंगे और सुशासन लाएंगे।”
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रह चुकीं बेदी दिल्ली में सोमवार को राजपथ पर आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में अगली पंक्ति में बैठी थीं। उन्होंने तालियां बजाकर परेड का उत्साह बढ़ाया।
उधर, आप के संयोजक और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। केजरीवाल ने बीते 24 जनवरी को कहा था कि उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।
केजरीवाल ने कहा था, “गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मैं आमंत्रित नहीं हूं, पता नहीं, मुझे आमंत्रित क्यों नहीं किया गया, हालांकि मैं शामिल होना चाहता हूं।”