नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मीडिया के बड़े हिस्से पर नियंत्रण है।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि पत्रकार राणा अयूब की पुस्तक ‘गुजरात फाइल्स : एनाटोमी ऑफ कवर अप’ के बारे में देश की मुख्यधारा के मीडिया में कोई जगह नहीं मिल पाई है।
केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, “यह हमसे क्या कहता है? यह कहता है कि मीडिया के बड़े हिस्से पर, खास तौर से मालिकों पर मोदी का नियंत्रण है।”
पत्रकार राणा अयूब ने 2001 से 2010 के दौरान गुजरात में प्रमुख पदों पर रहे नौकरशाहों और बड़े अधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपनी पुस्तक ‘गुजरात फाइल्स : एनाटोमी ऑफ कवर अप’ में गुजरात दंगों में सरकार और उसके अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर किया है।
पुस्तक मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में 2001 से 2010 के दौरान गुजरात में हुई फर्जी मुठभेड़ों की भी पड़ताल करती है।