नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे तमिलनाडु को बुधवार को मदद की पेशकश की।
केजरीवाल ने तमिलनाडु के अपने समकक्ष जे.जयललिता को भेजे एक संदेश में कहा, “चेन्नई व तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में निरंतर व मूसलाधार बारिश के कहर से मैं बेहद दुखी हूं।”
उन्होंने कहा, “संकट की इस घड़ी में परेशानियों से जूझ रहे तमिलनाडु के लोगों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।”
केजरीवाल ने कहा, “आपदा में जान गंवाने वाले व पीड़ित लोगों के प्रति दिल्ली के लोगों की तरफ से मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा, “आपके राज्य के प्रभावित लोगों को राहत के लिए मैं अपनी तरफ से किसी भी प्रकार के सहयोग व हर संभव संसाधन मुहैया कराने के लिए आपकी सहायता का वचन देता हूं।”