नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसी बेघर या बेसहारा की ठंड से असमय मौत न हो।
केजरीवाल कश्मीरी गेट पर आईएसबीटी के करीब गीता घाट इलाके में दो रैन बसेरों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “इस साल हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं कि सर्दियों में सड़क किनारे खुले आसमान तले सोने की वजह से किसी की जान न जाए। अगर ऐसा होता है, तो यह सरकार के लिए शर्म की बात होगी।”
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने कहा, “हमने दिल्ली में बेघरों को रैन बसेरे उपलब्ध कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे शहर में 198 रैन बसेरे बनाए गए हैं और हमने करीब 19,000 लोगों को आश्रय मुहैया कराने के लिए अलग से 40 तंबू भी लगाए हैं।”
उन्होंने कहा कि इस दिशा में दिल्ली सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा।
केजरीवाल ने कुछ दिन पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों को रैन बसेरों में सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया था।
केजरीवाल ने रैन बसेरा मोबाइल एप भी लांच की और लोगों से बेघर या बेसहारा लोगों की तस्वीर उन्हें भेजकर सरकार की मदद करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा, “हमने कुछ मोबाइल वैन को भी काम पर लगाया है, जो ऐसे बेसहारा लोगों के पास जाएंगी और उन्हें नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाएंगी।”